खाली न हो घर दिल का, इसमे समान कोई रखना, जो चले गये छोड़कर सफ़र, उनकी याद में याद कोई रखना, जब हो कामयाबी का नशा खुद पर तो सामने अपने आईना कोई रखना, यकीनन ज़िंदगी एक ज़ंग है मगर, इस दौड़ में अपना ईमान कोई रखना
Hello...Good friends are like stars.... You do not always see them, but you know they are always there.Many people will walk in and out of your life, but only true friends will leave footprints in your heart. Waiting for your valuable suggestions and comments...
4 comments:
bhut badhiya. likhte rhe.
बहुत सार्थक बात कही है आपने...खुश रहना जीवन में बहुत जरूरी है...
नीरज
खाली न हो घर दिल का,
इसमे समान कोई रखना,
जो चले गये छोड़कर सफ़र,
उनकी याद में याद कोई रखना,
जब हो कामयाबी का नशा खुद पर
तो सामने अपने आईना कोई रखना,
यकीनन ज़िंदगी एक ज़ंग है मगर,
इस दौड़ में अपना ईमान कोई रखना
बहुत बढिया.
Post a Comment