
आप की दोस्ती
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,
हमारे लिए तो जिंदगी है आप की दोस्ती.
वादा तो नही करते दोस्ती निभायंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नही सतायेंगे,
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मरते भी होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे
हर रिस्तों के मुकाम नहीं होते…
हर रिस्तों के मुकाम नहीं होते…
दिल के रिश्तों के कोई नाम नहीं होते……
पाया है आपको दिल की रौशनी से………
आप जैसे दोस्त आम नहीं होते.
दोस्त है तो आंसुओ की भी शान होती है,
दोस्त न हो तो महफ़िल भी कब्रिस्तान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का ही है,
वरना मय्यत और बारात एक सामान होती है।
 
 
 





 
 Posts
Posts
 
 
3 comments:
बेहतरीन...........
पढ़कर अच्छा लगा.....
bhut hi sundar. photo bhi bahut badhiya hai. jari rhe.
अच्छा है.
Post a Comment