जिंदगी से कब के गुजर गए होते।
अगर तुम न मिलते तो,
न जाने किधर गए होते।
बंधे हैं तुम्हारी मोहब्बत के धागों से,
वरना कब के बिखर गए होते।
...Ravi
.....सुना है वो कह गए कि अब तो सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आयेगे। कोई कह दे उनसे कि वो वादा करले, हम जिंदगी भर के लिए सो जायेगे......
2 comments:
अगर तुम न मिलते तो,
न जाने किधर गए होते।
बंधे हैं तुम्हारी मोहब्बत के धागों से,
वरना कब के बिखर गए होते...
वाह! क्या खूब लिखा है...बिखर गए होते...।
वाह!
ravi aap ne bahut accha likha hai
bahut khub
Post a Comment