सोये से ख्वाब
पत्थर के इन रास्तों पर,
फूलों की एक चादर है।
जब से मिले हो हम को,
बदला हर एक मंज़र है।
देखो जहाँ में नीले-नीले आसमाँ तले,
रंग नए-नए हैं जैसे घुलते हुए।
सोये से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते,
तेरे ख्यालों से है भींगे मेरे रास्ते।
तुम क्यूँ चले आते हो,
हर रोज़ इन ख्वाबों में।
चुपके से आ भी जाओ,
एक दिन मेरी बाहों में।
तेरे ही सपने अंधेरों में उजालों में,
कोई नशा है तेरी आंखों के प्यालों में।
तू मेरे ख्वाबों में जावाबों में सवालों में,
हर दिन चुरा तुम्हें मै लता हूँ ख्यालों में।
..........क्या मुझे प्यार है....
...रवि
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/
5 comments:
bahut achche kyal...
bahut achchi rachna....
हाँ, अगर सचमें ऐसा है, तो प्यार तो पक्का है।
हाँ, बिल्कुल प्यार है.......
और खुशनुमा भावनाओं से पूर्ण .
सुंदर रचना!
Awesome
ek gana yaad aa gaya ye padh kar..
tu muze soch kabi
yahi chahat hai meri
mai tuze jaan kahu
yahi hasrat hai meri..
mai tere pyar ka Arman liye baitha hu........
Post a Comment