Monday, July 28, 2008

आप की दोस्ती


आप की दोस्ती


रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,

दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,

खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,

हमारे लिए तो जिंदगी है आप की दोस्ती.


वादा तो नही करते दोस्ती निभायंगे,

कोशिश यही रहेगी आपको नही सतायेंगे,

ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,

मरते भी होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे

हर रिस्तों के मुकाम नहीं होते…

दिल के रिश्तों के कोई नाम नहीं होते……

पाया है आपको दिल की रौशनी से………

आप जैसे दोस्त आम नहीं होते.


दोस्त है तो आंसुओ की भी शान होती है,

दोस्त न हो तो महफ़िल भी कब्रिस्तान होती है,

सारा खेल तो दोस्ती का ही है,

वरना मय्यत और बारात एक सामान होती है।


3 comments:

vipinkizindagi said...

बेहतरीन...........
पढ़कर अच्छा लगा.....

Anonymous said...

bhut hi sundar. photo bhi bahut badhiya hai. jari rhe.

Udan Tashtari said...

अच्छा है.