कुछ खोया सा रहता हूँ
तुम याद मुझे करते होगे और ख्वाब मेरे बुनते होंगे,
पहले की तरह शायद अब भी तस्वीर मेरी रखते होगे,
अक्सर की दुआओं में अब भी मेरे लिए तुम कहते होगे,
खुश रहने की शायद अब भी तम्बीह मुझे करते होगे.
और देर तलक उन रास्तों पर तनहा तनहा चलते होगे,
गुमनाम अंधेरो में अब तो सपनो की कबर बन जाती हैं
सूरज की किरणों से अब रूह मेरी जल जाती हैं,
फिर सोचता हूँ शायद तुम भी कुछ खोये से रहते होगे.
दुनिया की इस भीड़ में अक्सर घूम हो कर रहते होगे,
शायद उन लम्हों की यादें कांटो सी चुभती होंगी
फिर भूलने की खातिर उनको तुम ख़ुद से सौदा करते होगे,
हर शाम में तनहा रहता हूँ, रास्तो को में तकता हूँ,
कुछ होश नही हैं मुझको भी, मैं क्यों अब ऐसा रहता हूँ।
तुम याद मुझे करते होगे और ख्वाब मेरे बुनते होंगे,
पहले की तरह शायद अब भी तस्वीर मेरी रखते होगे,
अक्सर की दुआओं में अब भी मेरे लिए तुम कहते होगे,
खुश रहने की शायद अब भी तम्बीह मुझे करते होगे.
और देर तलक उन रास्तों पर तनहा तनहा चलते होगे,
गुमनाम अंधेरो में अब तो सपनो की कबर बन जाती हैं
सूरज की किरणों से अब रूह मेरी जल जाती हैं,
फिर सोचता हूँ शायद तुम भी कुछ खोये से रहते होगे.
दुनिया की इस भीड़ में अक्सर घूम हो कर रहते होगे,
शायद उन लम्हों की यादें कांटो सी चुभती होंगी
फिर भूलने की खातिर उनको तुम ख़ुद से सौदा करते होगे,
हर शाम में तनहा रहता हूँ, रास्तो को में तकता हूँ,
कुछ होश नही हैं मुझको भी, मैं क्यों अब ऐसा रहता हूँ।
5 comments:
सुन्दर भाव है।
सुन्दर भाव है।
हर शाम में तनहा रहता हूँ,
रास्तो को में तकता हूँ,
कुछ होश नही हैं मुझको भी,
मैं क्यों अब ऐसा रहता हूँ।
वाह! बहुत सुन्दर.बहुत बधाई.
पहले की तरह शायद अब भी तस्वीर मेरी रखते होगे,
"wo roy to bahut par muh mod ke roye, bade majbur honge jo dil tod ke roye, mere samne ker ke meri tasvir ke tukde, pata laga bad me tukde jod-jod ke roye........"
vah bhut sundar rachana. pahali baar aapke blog par aai aapko padana bhut achha laga. aage bhi bani rahungi.
Post a Comment