एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
इस रात की तन्हाइयों की बात लिखूं,
या दीदार को तरसती आँखों का हिसाब लिखूं,
तुमसे दूर रहने का गम बयान करुँ,
या फिर अपनी ही बंद जुबां करुँ.
नज़रें मिले एक ज़माना हो गया,
ऐसा लगता है अपना भी कोई बेगाना हो गया,
वो तो चले गए हमसे दूर,
लेकिन मुश्किल इस दिल को समझाना हो गया.
याद में तेरी, आँखे भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत तो सच्चाई है, आनी है एक दिन,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई.
हमे भी प्यार करने का ख़याल आया,
जब भी यह ख़याल आया खुद को अकेला पाया,
घुमते रहे इस दुनिया में हमसफ़र,
किसी को धोखेबाज़, किसी को बेवफा ही पाया.
जुबान खामोश, आँखों में नमी है,
यही एक दास्तान-ए-दोस्ती है ,
यूँ तो सब ज़ख्म भर जाते हैं,
कैसे भरेगी वो जगह जहां आप की कमी है.
हर शाम के बाद रात आती है,
हर बात के बाद तुम्हारी याद आती है,
चुप रहकर भी देख लिया हमने,
खामोशियो से भी तुम्हारी आवाज़ आती है.
यूँ ही तन्हाई में हम दिल को सज़ा देते हैं,
नाम लिखते हैं तेरा लिख कर मिटा देते हैं,
यही सोच कर रहने दिया अरमानों को दिल में,
मेहमान कभी घर से निकाले नही जाते.
आज खुशियो की कोई दुहाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
ए मोहब्बत करने वालों,
ज़रा देख के मोहब्बत करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप की निगाह में
कदम कदम पे मिले खुशिओं की बहार, आप को,
दिल देता है यह ही दुआ बार बार आप को.
...Ravi
from- “Mere Khwabon Me”
http://creativehindi.blogspot.com/
2 comments:
Teri har baat se mohabbat ki hai,
Tere ehsaas se mohabbat ki hai,
Tu mere paas nahi hai phir bhi,
Teri yaad se mohabbat ki hai,
Tu muz se dur sahi per tere akhon ke girtay har ek asu se mahoobat ki hai .....
हर शाम के बाद रात आती है,
हर बात के बाद तुम्हारी याद आती है,
चुप रहकर भी देख लिया हमने,
खामोशियो से भी तुम्हारी आवाज़ आती है.
Wah bhut sunder
"husn wale khub wafaon ka sila dete hain, har mod par ek jakham naya dete hai, ae dost is jahan mein koi apna nahi, jab aag lagti hai, to patte bhi hawa dete hain"
Post a Comment