हम चुप है किसी की खुशी के लिये 
जो तू चाहे वो तेरा हो 
रोशन राते और खुबसूरत सवेरा हो 
जारी रखेंग़े हम दुआओ का सिलसिला 
कामयाब हर मन्ज़िल पर दोस्त मेरा हो.
मुस्कुराना सीखा दिया
दिल की नाज़ुक धडकनो को
मेरे सनम तुने धडकना सीखा दिया 
जब से मिला है तेरा प्यार दिल को 
गम मे भी मुस्कुराना सीखा दिया.

दरिया वफाओ का कभी रुकता नही
मोहब्बत मे इंसान कभी झुकाता नही 
हम चुप है किसी की खुशी के लिये 
और वो सोचते है के दिल हमारा दुखता नही. 
...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/
 
 
 





 
 Posts
Posts
 
 
1 comment:
waah kya kavita hai. aao ka jawaab nahi
Post a Comment