गर हम न रहे 
काँटों को चुभना सिखाया नही जाता,
फूल को खिलना सिखाया नही जाता।
कोई बन जाता है ख़ुद ब ख़ुद,
किसी को अपना बनाया नही जाता।
फूल को खिलना सिखाया नही जाता।
कोई बन जाता है ख़ुद ब ख़ुद,
किसी को अपना बनाया नही जाता।
 
 
दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम,
हम न रहे तो हमें याद करोगे तुम।
आज तो कहते हो हमारे पास वक्त नही,
पर एक दिन मेरे लिये वक्त बरबाद करोगे तुम। 
 
 
 





 
 Posts
Posts
 
 
6 comments:
bahut achhi,likhna kayam rakhiye
bahut accha likha hai...badhaai
बहुत बढिया लिखा है।
दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम,
हम न रहे तो हमें याद करोगे तुम।
आज तो कहते हो हमारे पास वक्त नही,
पर एक दिन मेरे लिये वक्त बरबाद करोगे तुम।
behatarin ......
बहुत बढिया
क्या बात है?
घुघूती बासूती
Post a Comment