Friday, September 26, 2008

हर पल तेरी यादें...


प्यार है वो हस्त हुवा फूल
जो हर एक इंसान के नसीब में नही
जिसे मिलता है प्यार वो इस दुनिया का
खुश नसीब इंसान है
जिसे न मिले प्यार वो न जाने कैसे जी लेता है?
इसीलिए जिन्दगी में आ कर इंसान को किसी न किसे से प्यार करना चाहिए
एक बार अपना दिल किसी के लिए बेकरार करना चाहिए
इस से जो खुशी मिलती है वो खुशी किसी और चीज में नही
इस में मुश्किलें बहुत सी होती है
मगर उसे निभा कर आगे बढ़ने वाला इंसान ही
प्यार में कामयाब कहलाया जाता है
हरने वाले इंसान का प्यार सच्चा नही
प्यार इंसान को हसना सिखाता है
हर दर्द में रोना सिखाता है
प्यार है वो एक दरया
जिसमे खो जाने को जी चाहता है
इसीको कहते है प्यार
जो हर पल हमें यादो में
खो जाने को मजबूर करता है
जान से ज्यादा इस प्यार पर
मर मिटने को दिल चाहता है
दुनिया की नजरो से उसे चुरा कर
कही दूर ले जाने को जी चाहता है
क्योकि ये दुनिया कभी दो सच्चे प्यार
करने वालो को मिलने नही देती
मगर दिल में हो आस तो
प्यार की उमीदो को टूटने नही देती.

2 comments:

Manuj Mehta said...

abhivayakti ka dhang pasand aya. bahut hi saaf shabdon mein aapne apni baat rakh di,

manuj mehta

BrijmohanShrivastava said...

प्यार बहुत जरूरी है -बेचारे किशोर कुमार गाते रहे पल भर को कोई हमें प्यार कर ले झूंठा ही सही मगर किसी ने नहीं किया तो आज भी स्वर्गवासी हो जाने के बाद भी विविध भारती पर ये गाना गाने अक्सर आते ही रहते है ""सदा बहार फिल्मी नगमों ""में