Friday, September 26, 2008

हर पल तेरी यादें...


प्यार है वो हस्त हुवा फूल
जो हर एक इंसान के नसीब में नही
जिसे मिलता है प्यार वो इस दुनिया का
खुश नसीब इंसान है
जिसे न मिले प्यार वो न जाने कैसे जी लेता है?
इसीलिए जिन्दगी में आ कर इंसान को किसी न किसे से प्यार करना चाहिए
एक बार अपना दिल किसी के लिए बेकरार करना चाहिए
इस से जो खुशी मिलती है वो खुशी किसी और चीज में नही
इस में मुश्किलें बहुत सी होती है
मगर उसे निभा कर आगे बढ़ने वाला इंसान ही
प्यार में कामयाब कहलाया जाता है
हरने वाले इंसान का प्यार सच्चा नही
प्यार इंसान को हसना सिखाता है
हर दर्द में रोना सिखाता है
प्यार है वो एक दरया
जिसमे खो जाने को जी चाहता है
इसीको कहते है प्यार
जो हर पल हमें यादो में
खो जाने को मजबूर करता है
जान से ज्यादा इस प्यार पर
मर मिटने को दिल चाहता है
दुनिया की नजरो से उसे चुरा कर
कही दूर ले जाने को जी चाहता है
क्योकि ये दुनिया कभी दो सच्चे प्यार
करने वालो को मिलने नही देती
मगर दिल में हो आस तो
प्यार की उमीदो को टूटने नही देती.

Saturday, September 20, 2008

इस गुनाह की कोई सज़ा नही...

आप को भूल जाए इतने तो बेवफा नही,
आप से क्या गिला करे, आप से कुछ गिला नही।
सीसा-ऐ-दिल को तोड़ना उनका खेल है,
हमसे ही भूल हो गई उनकी कोई खता नही।
काश वो अपने गम मुझे दे दें तो कुछ सुकून मिले,
वो कितना बदनसीब है, गम जिसे मिला नही।
करनी है अगर वफ़ा कैसे वफ़ा को छोड़ दूँ ,
कहते है इस गुनाह की होती कोई सज़ा नही।


...रवि
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Friday, September 19, 2008

मंजूर नही थी तुमसे जुदाई,
रुला दिया मुझे दर्द के आंसुओं में,
चुप रही वो मासूम सी दुल्हन,
प्यार बनकर चली थी तेरे आँगन में,
छोड़ आए थे सारी खुशियाँ,
रुला दिया मुझे दर्द के आंसुओं में,

...रवि
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Thursday, September 18, 2008

आओ मिल जाये हम सुगंध और सुमन कि तरह...

मुझे तेरी मोहब्बत मे खो जाने दो
हर लम्हा मर के आज फिर जी जाने दो
इसे मोहब्बत ने दिल को आज फिर धडकाया है
मुझे इश्क़ की बाहो मे सो जाने दो
तडप की आग है जुदाई की बाहो मे
मुझे आज इस मोहब्बत से मिल जाने दो
मेरी सांस चलती है तेरे नाम की आहत पे
मुझ बेनाम को इस नाम मे खो जाने दो
कसम तुझे चलने वाली हवाओ की मेहबूब
मुझे इस मोहब्बत की आग मे जल जाने दो.
...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Wednesday, September 10, 2008

बहुत दूर हम तुम से चले जायेंगे


एक दिन बहारों के फूल मुरझा जायेंगे,
जब भूले से कभी हम याद आयेंगे.
अहसास होगा तुम्हे हमारी दोस्ती का जब,
दूर बहुत दूर हम तुम से चले जायेंगे।


आसमान को नीद ए तो सुलाऊं कहाँ,
धरती को मौत ए तो दफानाउन कहाँ.
सागर में लहर उठे तो छुपाऊं कहाँ,
आप जैसे दोस्त की याद ए तो जाऊं कहाँ।


उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करदे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करदे.
महक कभी कम न हो अपनी दोस्ती की,
यारी ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करदे।


...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

किसी की चाहत में


तड़प के देखो किसी की चाहत में,

तो पता चले की इंतज़ार क्या होता है......

यूँ ही मिल जाए कोई बिना चाहे,

तो कैसे पता चले की प्यार का होता है..

kisi ki yaad me...
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Friday, September 5, 2008

दिल चकना चूर हो जाते है

कभी कभी ज़िन्दगी मे ऐसे भी मोड आते है
जो होते है दिल के पास वही दूर हो जाते है
होती है गर दूरियाँ दरमियान तो परवाह नही होती
पर जब पडती है रिश्तो मे दरारे
तो दिल चकना चूर हो जाते है

...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Thursday, September 4, 2008

हम गिला नही करते

आईना-ए-दिल तोडकर देख लिया तुने
तेरी सूरत के सिवा और भला क्या निकला
मैने सोचा था के फरियाद करूंग़ा हकीम से
वो भी ज़ालिम तेरा चाहने वाला निकला
कर्म करो चाहे सितम करो
हम गिला नही करते
खज़ा मे फूल कभी खिला नही करते
तुम हमे भूल जाओ लेकिन ये याद रखना
हम जैसे लोग कभी मिला नही करते

...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/

Tuesday, September 2, 2008

मेरी हमसफर

ज़माना कुछ भी कहे उसका अहतराम ना कर

जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर

शराब पीकर बेहकना है अगर तो ना पी

हलाल चीज़ को इस तरह से हराम ना कर

ये अदा है, कोई गिला नही

मेरी हमसफर, मेरी ज़िन्दगी

मै ये सोचता हूँ के खुदा करे

तुझे ज़िन्दगी मे वो सुख मिले

जो मुझे ज़िन्दगी मे कभी मिला नही


...Ravi
http://mere-khwabon-me.blogspot.com/