
वो कलम भी कत्ल हो गए ,
वो कागज़ भी जला दिए।
वो कागज़ भी जला दिए।
जिसकी दास्ताँ थी उसमे ,
उसी ने दर्द जगा दिए।
उसी ने दर्द जगा दिए।
----------------------
मत पूछिये जनाब क्या हाल है हमारा,
बड़ी मुश्किल से दिल लगाया है कहीं और।
मत देखना हमे अब और घूरकर,
वरना हम फिर से उखड जायेंगे,
और अपनी हद से गुज़र जायेंगे ।
बड़ी मुश्किल से दिल लगाया है कहीं और।
मत देखना हमे अब और घूरकर,
वरना हम फिर से उखड जायेंगे,
और अपनी हद से गुज़र जायेंगे ।
 
 
 





 
 Posts
Posts
 
 
No comments:
Post a Comment