जब भी होगी पहली बारिश
तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा
तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे
बहेगी जब भी सर्द हवाएं
हम ख़ुद को तनहा पाएंगे
एहसास तुम्हारे साथ का
हम कैसे महसूस कर पाएंगे
इस दौड़ती हुई जिंदगी में
तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे
थाम लो हमे गिरने से पहले
हम कैसे यूँ जी पाएंगे
ले डूबेगा ये दर्द हमें
और हम जीते जी मर जायेंगे
तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा
तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे
बहेगी जब भी सर्द हवाएं
हम ख़ुद को तनहा पाएंगे
एहसास तुम्हारे साथ का
हम कैसे महसूस कर पाएंगे
इस दौड़ती हुई जिंदगी में
तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे
थाम लो हमे गिरने से पहले
हम कैसे यूँ जी पाएंगे
ले डूबेगा ये दर्द हमें
और हम जीते जी मर जायेंगे